Author-Priyambada Yadav

ऐसे करें असली और नकली बीज की पहचान

अच्छी उपज पाने के लिए हमेशा किसानों को अच्छी क्वालिटी के ही बीज बोने चाहिए

बुआई के मौसम में बीजों की अधिक मांग होने की वजह से कई कंपनियां किसानों को खराब क्वालिटी के बीज बेच देती है

किसानों को कभी भी एक्सपायर हो चुके या फटी पैकिंग वाले बीज नहीं खरीदने चाहिए 

अच्छी उपज के लिए हमेशा बीज के टैग पर लिखा फसल का नाम, बीज का प्रकार, बैच नंबर, बीज के टेस्ट की तारीख, अंकुरण प्रतिशत, बीज की शुद्धता पढ़ने के बाद ही खरीदना चाहिए

Credit Pinterest

बीज खरीदने के बाद ध्यान से बीज खरीदने की रसीद जरुर लें. क्योंकि भविष्य में, अगर बीज में कोई खामी निकलती है तो ये आपके शिकायत दर्ज करवाने के काम आएगा 

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव