अच्छी उपज पाने के लिए हमेशा किसानों को अच्छी क्वालिटी के ही बीज बोने
चाहिए
बुआई के मौसम में बीजों की अधिक मांग होने की वजह से कई कंपनियां किसानों
को खराब क्वालिटी के बीज बेच देती है
किसानों को कभी भी एक्सपायर हो चुके या फटी पैकिंग वाले बीज नहीं खरीदने
चाहिए
अच्छी उपज के लिए हमेशा बीज के टैग पर लिखा फसल का नाम, बीज का प्रकार, बैच
नंबर, बीज के टेस्ट की तारीख, अंकुरण प्रतिशत, बीज की शुद्धता पढ़ने के बाद ही खरीदना चाहिए
बीज खरीदने के बाद ध्यान से बीज खरीदने की रसीद जरुर लें. क्योंकि भविष्य
में, अगर बीज में कोई खामी निकलती है तो ये आपके शिकायत दर्ज करवाने के काम आएगा