पशुओं में बीमारियों की ऐसे करें पहचान

author-Lokesh nirwal

अगर आप पशुओं की बीमारियों को नहीं पहचान पाते हैं तो घबराएं नहीं आज हम आपके इनकी बीमारियों की पहचान करने के कुछ सरल तरीकों के बारे में बताएंगे

सबसे पहले आप पशुओं की चाल यानी की उनकी गति पर ध्यान दें. अगर आपका पशु सामान्य से अलग गति में चल रहा हैं, तो ऐसे में आपका पशु बीमार है

पशु अगर सही तरीके से चारा नहीं खा रहा है और जुगाली नहीं कर रहे हैं, तो ऐसे में भी आपका पशु बीमार है

पशु के दूध की मात्रा में कमी आने का कारण है कि पशु बीमार है

पशु पूरे दिन सुस्त रहता है और त्वचा पर सूखापन देखने को मिलता है, तो यह पशु के बीमार होने के संकेत है. 

अगर पशु का शारीरिक तापमान अधिक व कम है और सांस लेने में परेशानी आ रही है, तो समझ जाएं कि पशु बीमार है

पशु के नाक, कान और आंखों से पानी आना भी पशु के बीमार होने के संकेत हैं

अक्सर देखा गया है कि कुछ पशु लंगड़ाकर चलते हैं, तो यह भी पशु में एक बीमारी के लक्षण है

इसके अलावा पशु का अचानक वजन कम होना, सूखी हुई थुके करना भी पशु में बीमारी के संकेत हैं

Read More