कीवी हमारी सेहत के लिए लाभदायक फलों
में से एक है
बाजार में कीवी की कीमत काफी अधिक होती
है
ऐसे में अगर आप अपने घर पर ही कीवी को उगाते
हैं, तो इस फल से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं
कीवी को घर पर उगाने के लिए हल्की धूप और
छाया वाले स्थान का चयन करें
कीवी के लिए अम्लीय मिट्टी की जरूरत
होती है क्योंकि इसमें कीवी का पौधा अच्छे से विकसित होता है
फिर एक बड़ा गमला लेना होगा, जिसमें
छेद हो ताकि गमले में से अतिरिक्त पानी बाहर निकल जाए
गमले में लगाने के लिए आप बाजार में कीवी के
बीज या फिर पौधे को खरीद कर लगाएं
पौधे को अच्छे से वृद्धि करने के लिए 6-8 सप्ताह तक कार्बनिक उर्वरक डालें
कीवी के पौधे से फल प्राप्त करने के लिए 2-3
साल का समय लगता है