सलाद के लिए गमले में ऐसे उगाएं चुकंदर

Heading 3

Heading 3

Author-Priyambada Yadav

सलाद के लिए गमले में चुकंदर उगाने के लिए सबसे पहले आप एक गमले में मिट्टी के साथ कोकोपीट और खाद मिक्स कर भरे

गमले में मिट्टी, कोकोपीट और खाद मिक्स करने के बाद उंगली से मिट्टी में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर गड्ढे बनाकर उनमें अच्छी गुणवत्ता के बीज लगाएं

Credit Pinterest

 गमले में चुकंदर के बीज लगाने के लगभग 10 दिनों के बाद बीज अंकुरित होने शुरु हो जाएंगे

Credit Pinterest

ध्यान दें, एक गमले में 5 से 7 बीजों से ज्यादा ना लगाए और जब पौधे बढ़ने लगे तो उनमें खाद जरुर डालें

Credit Pinterest

चुकंदर को ज़्यादा धूप की ज़रूरत नहीं होती, इसलिए इन्हें ऐसी जगह पर रखें जहां सिर्फ़ 4-5 घंटे धूप आती हो

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव