चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में होंठों की अहम भूमिका होती
है
लेकिन सर्दियों में लगातार बदलते मौसम की वजह से होंठ
फटने लगते है
इसलिए अगर आप भी सर्दियों में अपने कटे-फटे और काले
होंठों से परेशान हैं
तो सबसे पहले आपको आलमंड ऑयल एंड ओटमील से बने स्क्रब से
लिप्स का स्क्रब करना चाहिए
इसके बाद होंठों को हाइड्रेट करने के लिए दूध कि मलाई से
मसाज करनी चाहिए. क्योंकि मलाई से मसाज करने से लिप का सारा रूखापन दूर हो जाता है
इसके अलावा अगर आप भी अपने होंठों को लंबे समय तक नेचुरली
पिंक बनाएं रखना चाहते हैं. तो आपको चुकंदर के एक टुकड़े से होंठों कि मसाज करनी
चाहिए
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम
जानकारियों के लिए जुड़े रहें Krishi jagran के साथ