किसान उपज को बढ़ाने के लिए खेतों में उर्वरक का
इस्तेमाल करते हैं
भारत में हर साल लगभग 46 मिलियन मीट्रिक टन से
अधिक उर्वरक का उत्पादन किया जाता है
देश में फर्टिलाइजर की कई बड़ी कंपनियां है,
जिसमें सबसे ऊपर IFFCO का नाम आता है
इस कंपनी का फर्टिलाइजर स्टोर खोलने के लिए
आधिकारिक वेबसाइट पर या संचार चैनलों से कंपनी से संपर्क करना होगा
सुनिश्चित करें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज
हैं और आवश्यक मानकों को पूरा करते हैं
लाइसेंस धारक की उम्र कम से कम 21 वर्ष से अधिक
होना चाहिए
लाइसेंस के लिए योग्यता बी.एसी (एग्रीकल्चर) या
फिर BSc (कैमिस्ट्री)/ प्रशिक्षण का प्रामण पत्र होना चाहिए
एक बार सभी शर्तों पर सहमति हो जाने के बाद,
लाइसेंस समझौते के नियम और शर्तों को समझें और उनसे सहमत होए.