आज के दौर में पशुपालन का बिजनेस काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है
लोगों को पशुपालन से जुड़ी सही जानकारी न होने के चलते उन्हें कई तरह की
दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
अक्सर देखा गया है कि पशुपालकों को सबसे बड़ी परेशानी जानवरों में गर्मी
नहीं होने पर होती है
Pic Credit: Pinterest
पशुओं में हीट होना बेहद जरूरी होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसे पशु दूध
बनाने से लेकर प्रसव करने में सक्षम होता है
Pic Credit: Pinterest
अगर पशु में हीट नहीं आ पाती हैं, तो ऐसी स्थिति में उसे कई तरह की
दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है
Pic Credit: Pinterest
आज हम आपके लिए ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जो सिर्फ 3 दिनों के अंदर ही
गाय-भैंस में हीट पैदा कर सकते हैं
Pic Credit: Pinterest
1-
पशुओं को गुड़ और बिनौला खिलाएं 2- गुड़ व तारामीरा तेल का मिश्रण
को 5-7 दिनों खिलाएं 3-गुड़, सरसों के तेल और तिल का
मिश्रण 4-5 दिनों पशुओं को खिलाएं
हीट पैदा करने के घरेलू उपाए
Pic Credit: Pinterest
देखा जाए तो इन सभी चीजों में काफी प्रोटीन होता है. इसलिए जब इन सभी
तत्वों को मिलाकर पशुओं को खाने में दिया जाता है, तो पशु के गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है