असली और नकली पनीर पहचानने के 5 तरीके

 पहला तरीका 

पनीर को सबसे पहले हाथ में लेकर मसलें, अगर पनीर मसलने के बाद टूटकर बिखरने लगे तो समझ जाइएगा कि वो नकली पनीर  है

1

Credit Pinterest

 दूसरा तरीका 

असली और नकली पनीर में सबसे बड़ा अंतर पनीर का सॉफ्ट होना होता है. क्योंकि असली पनीर खाने में सॉफ्ट होता है. वहीं मिलावटी पनीर टाइट और खाते समय रबड़ की तरह खिंचता है

2

तीसरा तरीका

पनीर को सबसे पहले पानी में उबाल कर ठंडा कर पनीर पर कुछ ड्रॉप Iodine Tincture की डालें. ड्रॉप डालने के बाद पनीर का रंग अगर नीला पड़ गया है. तो समझ लीजिए ये असली पनीर नहीं है

3

Credit Pinterest

चौथा तरीका

अगर आप पैकेट वाला पनीर खरीदते हैं तो उसके पैक पर लिखी डिटेल भी पढ़ लें. असली पनीर दूध और नींबू के रस या सिरके जैसे जमावट एजेंट से बनाया जाता है. इसमें कुछ भी अलग से या कुछ सिंथेटिक नहीं मिलाया जाता है

4

Credit Pinterest

पांचवा तरीका

असली पनीर हमेशा दूध से बनाया जाता है और इसे खाने से सिर्फ दूध का स्वाद आता है. अगर पनीर खाने से दूध के अलावा कुछ अलग या सिंथेटिक स्वाद आता है. तो समझ लीजिए ये असली नहीं है

5

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest Credit Pinterest