पांच तरह के मिलते हैं दारू के ठेके के लिए लाइसेंस

Author Lokesh Nirwal

दारू के लाइसेंस 5 तरह के होते हैं. जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. FL-3, FL-2, FL-3-A, FL-4 और RWS-2

दारू के ये सभी लाइसेंस अलग-अलग तरह के कार्य के लिए हैं

FL-3 लाइसेंस

यह Hotel Bar License होता है, जो कि 4 लाख से लेकर 20 लाख रुपए में बनता है

FL-2 लाइसेंस

यह Restaurant Bar License है, जिसे बनवाने के लिए करीब 1 लाख से लेकर 12 लाख रुपए में बनता है

FL-3-A लाइसेंस

यह Resort Bar License है, जिसे बनाने के लिए लगभग 50 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपये खर्च करने होते हैं

FL-4 लाइसेंस

यह Civilian Club License है, जिसके लिए 2 लाख से 4 लाख रुपये खर्च करने होते हैं

RWS-2 लाइसेंस

यह वह लाइसेंस है, जो सड़क पर दारू की दुकान खोलकर शराब, वाइन और देसी दारू बेचते हैं. इसे बनवाने के लिए आपको 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये खर्च करने होते हैं

शराब की दुकान पर लड़ाई व झगड़ा अधिक होने पर शराब के मालिक की दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है. इसलिए आपको सुरक्षा का बहुत ही अधिक ध्यान रखना होता है.

Read More