Author Lokesh Nirwal
दारू के लाइसेंस 5 तरह के होते हैं. जिनके नाम
कुछ इस प्रकार से हैं. FL-3, FL-2, FL-3-A, FL-4 और RWS-2
दारू के ये सभी लाइसेंस अलग-अलग तरह के कार्य
के लिए हैं
यह Hotel Bar License होता है, जो कि 4 लाख से
लेकर 20 लाख रुपए में बनता है
यह Restaurant Bar License है, जिसे बनवाने के
लिए करीब 1 लाख से लेकर 12 लाख रुपए में बनता है
यह Resort Bar License है, जिसे बनाने के लिए
लगभग 50 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपये खर्च करने होते हैं
यह Civilian Club License है, जिसके लिए 2 लाख
से 4 लाख रुपये खर्च करने होते हैं
यह वह लाइसेंस है, जो सड़क पर दारू की दुकान
खोलकर शराब, वाइन और देसी दारू बेचते हैं. इसे बनवाने के लिए आपको 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये
खर्च करने होते हैं
शराब की दुकान पर लड़ाई व झगड़ा अधिक होने पर
शराब के मालिक की दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है. इसलिए आपको सुरक्षा का बहुत ही अधिक
ध्यान रखना होता है.