बालों में अंडा कब और कैसे लगाना चाहिए

Author: Lokesh Nirwal 

अंडे में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसके चलते इसे लोगों के द्वारा काफी अधिक खाया जाता है

कुछ लोग अंडे को अपने बालों में भी लगाते हैं, ताकि उनके बाल हेल्दी रहे

लेकिन बालों में अंडा लगाने का सही तरीका बहुत ही कम लोग जाते हैं

आज हम आपको बताएंगे कि बालों में अंडा कब और कैसे लगाना चाहिए

बालों को हेल्दी रखने के लिए 10 दिन में एक बार ही बालों में अंडा लगाए

ऐसा करने से बालों की ड्राईनेस दूर होती है और वह मजबूत बनते हैं

अंडा लगाने से दोमुंहे बालों की परेशानी खत्म हो जाती है

बालों में अंडा आपको ऐसे ही साधारण तरीके से लगाना चाहिए

आमतौर पर कुछ लोग अंडे में शैंपू या फिर नींबू डालकर लगाते हैं, जोकि इतना असरदार नहीं होता है

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव