आज के समय
में पीने का पानी काफी हद तक दूषित होता जा रहा
है
दूषित पानी
पीने से बचने के लिए लोग अपने घरों में RO लगवाते हैं,
जिससे दूषित पानी फिल्टर होकर आता है
ऐसे में अब
सवाल ये आता है कि पीने के लिए कितना TDS वाला पानी
सही होता है और यह कैसे पता चलता है
पानी की
शुद्धता TDS (टोटल डिजॉल्व सॉलिड्स) में मापते
हैं
ब्यूरो ऑफ
इंडियन स्टैंडर्ड के मुताबिक, 1 लीटर पानी में 500
मिलीग्राम तक TDS की मात्रा होनी चाहिए
पीने का
पानी का TDS 250 मिलीग्राम से कम नहीं होना
चाहिए
WHO की
रिपोर्ट के मुताबिक, 1 लीटर पीने के पानी की TDS की
मात्रा 300 मिलीग्राम तक होनी चाहिए
एक लीटर
पानी में अगर 900 मिलीग्राम TDS की मात्रा होती है, तो
वह पानी पीने के लायक नहीं होता है