ज्यादा पसीना आने से छुटकारा पाने के लिए,इन नुस्खों का करें इस्तेमाल

By -Priyambada Yadav

कच्चे आलू के टुकड़े को ज्यादा पसीने आने वाली जगह पर अच्छी तरह से रगड़ने से पसीने को आने से रोकने में मदद मिलता है

आलू

चंदन पाउडर में नींबू का रस और गुलाब जल की कुछ-कुछ बूंदें अच्छी तरह मिक्स कर हाथ और पैर में लगाने से ज्यादा पसीने को होने से रोकने में मदद मिलता है

 चंदन पाउडर

Credit Pinterest

जिन लोगों को हाथों में बहुत ज्यादा पसीना आता है, उन्हें अपने हाथों में नींबू के एक टुकड़े पर पर हल्का सा नमक डाल कर हथेली पर रगड़ना चाहिए

नींबू 

अगर आप हथेलियों या पैर में ज्यादा पसीना आने की समस्या से परेशान हैं, तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए संतरे के छिलके का प्रयोग कर सकते हैं

संतरा

रोजाना सोने से पहले सेब के सिरके को आधा लीटर पानी में अच्छी तरह मिक्स कर के 15 मिनट तक इस घोल में पैर और हाथ को डुबोकर रखने से बहुत ज्यादा पसीना आने की समस्या से छुटकारा मिलता है

सेब का सिरका

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव