कच्चे आलू के टुकड़े को ज्यादा पसीने आने
वाली जगह पर अच्छी तरह से रगड़ने से पसीने को आने से रोकने में मदद मिलता है
चंदन पाउडर में नींबू का रस और गुलाब जल की
कुछ-कुछ बूंदें अच्छी तरह मिक्स कर हाथ और पैर में लगाने से ज्यादा पसीने को होने से रोकने में
मदद मिलता है
जिन लोगों को हाथों में बहुत ज्यादा पसीना
आता है, उन्हें अपने हाथों में नींबू के एक टुकड़े पर पर हल्का सा नमक डाल कर हथेली पर रगड़ना
चाहिए
अगर आप हथेलियों या पैर में ज्यादा पसीना
आने की समस्या से परेशान हैं, तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए संतरे के छिलके का प्रयोग कर सकते
हैं
रोजाना सोने से पहले सेब के सिरके को आधा
लीटर पानी में अच्छी तरह मिक्स कर के 15 मिनट तक इस घोल में पैर और हाथ को डुबोकर रखने से बहुत
ज्यादा पसीना आने की समस्या से छुटकारा मिलता है