चिया सीड्स को गमले में उगाने के लिए अपनाएं यह विधि

By : Priyambada Yadav

घर पर चिया सीड्स उगाने के लिए सबसे पहले आप इसके सही किस्म का चुनाव करें. क्योंकि चिया बीज साल्विया हिस्पानिका और साल्विया कोलंबिया जैसे दो प्रकार के होते हैं

बीज का चुनाव

Credit Pinterest Credit Pinterest

चिया सीड्स को गमले में आसानी से उगाने के लिए सबसे पहले आप गमले में अच्छी जल निकासी वाली रेतीली मिट्टी को खाद के साथ मिलाकर भरें 

मिट्टी की तैयारी

गमले में मिट्टी भरने के बाद बीज और पानी डाल गमले को कुछ दिनों के लिए ढक कर छोड़ दें. क्योंकि ऐसा करने से बीज अच्छे से अंकुरित होगे

चिया सीड्य बोना

चिया के पौधे को गर्मी चाहिए होता है. इसलिए इन्हें प्रति दिन कम से कम छह घंटे धूप दिखाएं. इसके अलावा नियमित रूप से पानी दें, लेकिन जल भराव न करें

पौधों का रख-रखाव

Credit Pinterest

चिया के फूल जब मुरझाने लगें तब इनके बीजों को सिर से काट कर पूरी तरह से सूख लें. फिर इन्हें एक पेपर बैग में भर के बीज को सिर से निकालने के लिए बैग को अच्छे से हिलाएं

 कटाई

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव