गाय-भैंस को लू से बचाने के लिए इन्हें हवादार पशुगृह या छायादार वृक्ष के
नीचे रखें. जहां सीधे पशुओं पर धूप ना पड़े
पशुगृह को ठंडा रखने के लिए दीवारों के ऊपर जूट की टाट लटकाकर उसपर
थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी का छिड़काव करें
पशुओं को इस समय भोजना में अरूची हो जाती है. इसलिए इन्हें दिन में कम से
कम चार बार ठंडा पानी पिलाएं साथ ही संतुलित आहार खाने में दें
इस समय पशुओं को दिन में दो-तीन बार नहलाना चाहिए साथ ही इन्हें चराई के
लिए सुबह जल्दी और शाम में देर से भेजना चाहिए
पशुओं के आहार में संतुलन बनाने के लिए एजोला घास गेहूं का चोकर और
जौ का प्रयोग कर सकते हैं