bel

बेल का पत्ता, जूस और चूर्ण खाने के फायदे

By - Manisha Sharma
Krishi Jagran Hindi
bel Ram

हिन्दू धर्म में पूजा के लिए प्रयोग होने वाला बेलपत्र, सिर्फ पूजा के लिए ही नहीं, बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद है.

Krishi Jagran Hindi
Health

बेल से फायदा 

बेल का सेवन शरीर में कफ, वात विकार,  दस्त, बदहजमी, मूत्र रोग, डायबिटीज, पेचिश, ल्यूकोरिया के लिए भी कारगर औषधि है.

Krishi Jagran Hindi
Women

गर्भ निरोधक में कारगर

विशेषज्ञों की मानें तो बेल के पत्ते से बना चूर्ण गर्भ निरोधक में काफी ज्यादा कारगर साबित हुआ है.

Krishi Jagran Hindi

कैंसर, सूजन, पेट की समस्या से बचाव

बेल के पत्ते का चूर्ण कैंसर होने की संभावना को काफी हद तक कम कर देता है. यह शरीर की किसी भी प्रकार के सूजन, पेट सम्बंधित समस्या में काफी लाभकारी है. 

Krishi Jagran Hindi

मधुमेह से राहत

मधुमेह रोगियों के लिए बेल का पत्ता बहुत लाभदायक माना गया है. बेल की पत्तियों को पीसकर उसके रस का रोजाना 2 बार सेवन कर सकते हैं.

Krishi Jagran Hindi

बेल के कच्चे फल को आग में अच्छे से सेंक लें. फिर इसके 10 से 20 ग्राम गूदे को चीनी के साथ रोजाना दिन में 3 से 4  बार सेवन करें.

दस्त की समस्या से लाभ

Krishi Jagran Hindi

मूत्र रोग से राहत

मूत्र रोग की समस्या से राहत पाने के लिए 10 ग्राम बेलगिरी, 5 ग्राम सोंठ को अच्छे से कूट कर 400 ml पानी में डालकर काढ़ा बना लें. फिर इस काढ़े को रोजाना सुबह व शाम सेवन करें.

Krishi Jagran Hindi

बेल की जड़ या फिर लकड़ी को पानी में पीसकर फोड़े-पुंसियों पर लगाएं. इससे जलन से राहत मिलेगी और जल्दी ठीक होंगे.

फोड़े-फुंसी में लाभ

Krishi Jagran Hindi
More Stories