लौंग सिर्फ खुशबू और खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नही बल्कि सेहत के
लिए भी फायदेमंद होता है
साइनस मरीजों को डाइट में लंबे समय तक लौंग शामिल करने से इसे छुटकारा
मिलता है
रोजाना गर्म पानी में तीन-चार बूँदें लौंग का तेल मिलाकर पीने से
इंफेक्शन होने का खतरा कम हो जाता है
लौंग में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण अपच, उल्टी और मिचली से राहत दिलाते
है
लौंग का तेल फेस पर लगाने से कील-मुंहासों को भगाने के साथ-साथ चेहरे
पर फैलने से रोकने में भी मदद मिलता है
एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर लौंग आपकी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत कर
आपको होने वाले सर्दी-जुकाम से आपकी रक्षा करता है
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी
तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें Krishi Jagran के साथ