कई रोगों की रामबाण दवा है अजमोद

BY - PRIYAMBADA YADAV

जोड़ो दर्द

आयुर्वेद में अजमोद का इस्तेमाल जोड़ों दर्द को ठीक करने के लिए किया जाता है.क्योंकि यह वात रोग में शमन का काम करता है, जिससे जोड़ो दर्द ठीक हो जाता है

1

Credit Pinterest

पाचन तंत्र 

अजमोद का इस्तेमाल आप पाचन तंत्र से संबंधित बीमारियों को ठीक करने और इसे मजबूत बनाने के लिए कर सकते हैं. क्योंकि इसके सेवन से पेट से जुड़ी समस्याएं नहीं होती 

2

Credit Pinterest

कफ दोष 

अगर आप अक्सर खांसी, जुखाम, बुखार और एलर्जी जैसी बीमारियों से परेशान रहते हैं. तो आपको अजमोद का सेवन जरुर करना चाहिए. क्योंकि यह शमन का काम करता है

3

Credit Pinterest

गले में संक्रमण

 धूल-मिट्टी, प्रदूषण और बदलते मौसम की वजह से अगर आप लंबे समय से गले में दर्द की समस्या से परेशान है. तो आपको अजमोद चूर्ण का सेवन करना चाहिए

4

Credit Pinterest

पेट दर्द

खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की वजह से अक्सर लोग पेट दर्द से परेशान रहते हैं.ऐसे मे आप अजमोद चूर्ण का सेवन कर पेट दर्द से छुटकारा पा सकते हैं

5

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव