Author- Priyambada Yadav
हनुमान जी को क्यों चढ़ाते है लाल गुलाब
?
हर हफ्ते मंगलवार को पवन पुत्र हनुमान जी का लाल पुष्प से पूजा किया जाता
है
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,मंगलवार को हनुमान जी को लाल गुलाब चढ़ाने से
सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं
हनुमान जी को लाल रंग अत्यधिक प्रिय है. इसलिए हनुमान जी की पूजा करते समय
लाल रंग के फूल जरूर चढ़ाएं
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो लाल गुलाब का संबंध मंगल से और इसकी
खुशबू का संबंध शुक्र से होता है
हनुमान जी को लाल गुलाब चढ़ाने से आपके जीवन में सब कुछ मंगलमय हो
जाता है
हनुमान जी के अलावा लक्ष्मी जी को नियमित रुप से गुलाब चढ़ाने से आर्थिक
स्थिति में सुधार होता है
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े
रहें Krishi Jagran के साथ
Read More