Grapes At Home
Author-Lokesh Nirwal

घर पर अंगूर को गमले में कैसे उगाएं

android-chrome-192x192-ms-wvbtmelzxq.png
Soil

घर में अंगूर उगाने के लिए उपजाऊ और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की जरूरत होती है. मिट्टी का PH लेवल 6-7 के बीच उपयुक्त माना जाता है

android-chrome-192x192-ms-wvbtmelzxq.png
Pic Credit: Pinterest
Planting Grapes At Home

अंगूर के पौधे कटिंग करके और बीज के द्वारा उगाए जा सकते हैंइसका बीज आप स्थानीय नर्सरी से खरीद सकते हैं. अंगूर का पौधा चुनते वक्त सुनिश्चित करें कि वह स्वस्थ और कीट-रहित हो

android-chrome-192x192-ms-wvbtmelzxq.png
Pic Credit: Pinterest
Flowerpot

घर अंगूर का पौधा लगाने के लिए आप गमला ले सकते हैं या फिर 2 से 3 फुट गहरा और चौड़ा गड्ढा खोद करके भी लगा सकते हैं

Pic Credit: Pinterest

आपको इसके पौधे को नियमित पानी देने की आवश्यकता होती है

Pic Credit: Pinterest

पौधे में हर 3 से 4 महीने में ऑर्गेनिक खाद को डालाना चाहिए. जैसे-जैसे बेल की आकार बढ़ता जाए, वैसे-वैसे आपको पोटैशियम की मात्रा में बढ़ेत्तरी करनी चाहिए

Pic Credit: Pinterest

अंगूर की बेल को सहारा देनी की आवश्यकता होती है, इसके लिए आप ट्रेलिस या बांस से बेल को बांध सकते हैं

Pic Credit: Pinterest

अंगूर के पौधा से अच्छे फल प्राप्त करने के लिए आपको इसकी बेल की छंटाई करते रहना है

Pic Credit: Pinterest

इसके फल को पूरी तरह से पकने पर ही आपको अंगूर की तुड़ाई करनी चाहिए. अंगूर की तुड़ाई का सही समय इसके फल का रंग बदलने और नरम होने पर होता है

Pic Credit: Pinterest
Read More