Author: Lokesh
Nirwal
Pic Credit: Tradgardsdags
भारत में चाय पत्ती का सबसे
अधिक उपयोग किया जाता है
pic credit: Pinterest
चाय पत्ती में कैफीन,एंटीऑक्सिडेंट्स
और अन्य लाभकारी तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारे
स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक माने जाते हैं
pic credit: Pinterest
क्या आप जानते हैं, चाय पत्ती के पौधे
को घर के गमले में भी आसानी से उगाया जा सकता
है
pic credit: Pinterest
गमले में चाय
पत्ती लगाने के लिए नर्सरी से अच्छी गुणवत्ता वाले
बीजों को खरीदें. इसके अलावा, आप इसे चाय पत्ती के
पौधे की कलम से भी उगा सकते हैं
Pic Credit: Tradgardsdags
गमला में मिट्टी व गोबर की
खाद डालें. साथ ही चाय पत्ती के बीजों को पानी में
भिगोकर रखें और जब वे अंकुरित हो जाएं, तो उन्हें गमले
में बो दें
pic credit: Pinterest
चाय पत्ती के पौधे को किसी
ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां तेज धूप ना आता हो. इसके
पौधे को 10 से 33 डिग्री सेल्सियस तापमान वाली जगह में
रखें
pic credit: Pinterest
चाय पत्ती के पौधे को रोजाना पानी देना
बेहद जरूरी होता है. ताकि यह अच्छे से विकसित हो
सके
pic credit: Pinterest