घोड़े की सर्वश्रेष्ठ और कुछ ख़ास नस्लें

BY-Manisha sharma

घोड़े के शौकीनों के लिए घोड़े की कुछ ख़ास नस्लें लेकर आए हैं, जो आपको मोटा मुनाफा देंगी

मारवाड़ी घोड़ा (Marwari Horse)

इस घोड़े की नस्ल राजस्थान में पाई जाती है क्योंकि यह राजा- महाराजाओं का घोड़ा होता था.

कच्छी सिंध घोड़ा (Kutchi Sindh horse)

इस घोड़े की नस्ल गुजरात  में पाई जाती है. यह गर्म और ठंडे दोनों तरह के वातावरण में रह लेता है.

स्पीती घोड़ा (Spiti Horse)

इस घोड़े की नस्ल हिमाचल में पाई जाती है. यह ऊँचें पहाड़ी क्षेत्रों के लिए बेहद अच्छे हैं.

कठियावाड़ी घोड़ा (Kathiawari Horse)

इस घोड़े की नस्ल गुजरात में पाई जाती है. जोकि काफी अच्छी नस्ल है.

मणिपुरी पोनी घोड़ा (Manipuri Pony Horse)

इस घोड़े की नस्ल मणिपुर में पाई जाती है. यह काफी ताकतवर नस्ल  है इसका इस्तेमाल ज्यादातर खेलों में किया जाता है.

भूटिया घोड़ा (Bhutia Horse)

इस घोड़े की नस्ल सिक्किम व पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में पाई जाती है. इसका इस्तेमाल दौड़ लगाने और वजन ढोने के लिए होता है.

भारत में घोड़ों की विदेशी नस्लों में अंग्रेजी थोरब्रेड, कोनीमेरा, पोलिश और हाफलिंगर आदि नस्ल शामिल हैं. 

Click Here