यह घास बढ़ा देगी पशु में 30% दूध की मात्रा

BY-Manisha Sharma

वर्तमान समय में पशुपालन भी मुनाफे का सौदा बन गया है, तो ऐसे में आज हम घास की ऐसी किस्में बताएंगे जो पशुओं की दूध देने की क्षमता को बढ़ाएंगी...

बरसीम घास 

इसमें कैल्शियम और फास्फोरस की मात्रा अधिक होती है. यह ना सिर्फ पशुओं का पेट भरती है बल्कि हाजमा भी सही रखती है जिसकी वजह से उनकी दूध देने की क्षमता बढ़ती है.

नेपियर घास

यह घास दिखने में गन्ने के जैसी होती है और कम समय में उग जाती है. इसके सेवन से पशुओं में दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ती है और उनका स्वास्थ्य भी बेहतर होता है.

जिरका घास

रेगिस्तानी इलाके इस घास  के लिए उपयुक्त हैं. इसकी खेती के लिए  अक्टूबर से नवंबर माह अच्छा है. जिन भी पशुओं में दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ानी हो, उनके लिए यह  बहुत उपयोगी है.

मक्खन घास

यह 10 से 15 दिन में अंकुरित होना शुरू हो जाती है. इसके सेवन से पशुओं के दूध उत्पादन में 25 से 30 फीसदी वृद्धि होती है. इसमें कीट लगने की समस्या नहीं होती.

गिनी घास

बहुवर्षीय हरे चारे के लिए गिन्नी घास का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. यह बहुत तेजी से बढ़ने वाली एवं पशुओं के लिए एक स्वादिष्ट घास है

ऐसी ही पशुपालन की ताजा अपडेट के लिए जुड़ें रहें कृषि जागरण हिंदी के साथ...

Read More