गाय-भैंस से अब पैदा होंगी सिर्फ बछिया
अब असम सरकार ने पशुपालकों की परेशानी को समझते हुए एक प्लान तैयार किया है, जिसके तहत राज्य में मादा बछड़ों की आबादी के साथ दुग्ध उत्पादन में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी.
राज्य में मादा बछड़ों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए विज्ञान की मदद से कृत्रिम गर्भाधान की प्रक्रिया को अपना सकते हैं. इस कार्य के लिए राज्य फंड से सरकार 1.16 लाख सेक्स्ड सॉर्टेड सीमन की खरीद कर ली है.
इस प्रक्रिया में Y शुक्राणु के सीमन को लैब
में हटा दिया जाता है, ताकि पशुओं में मादा बछिया जन्म देने की संभावना करीब 90% तक बढ़ जाती
है. इसी कार्य को वैज्ञानिक भाषा में सेक्स सॉर्टेड सीमन कहते हैं.
राज्यों के पशुपालकों की आय बढ़ाने व इनकी
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए सरकार कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं लाती है. ताकि पशुपालक
इसमें शामिल होकर अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकें.
सरकार ने पशुओं के लिए परिवहन से लेकर अन्य
कई तरह के वेब पोर्टल भी तैयार किए हैं, जो मिनटों में मदद पहुंचाने का काम करते हैं. इन्हीं
में से एक वेब पोर्टल का नाम पशुधन किसान और पशु व्यापारी वेबसाइट है.