पशुचारा बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस प्रक्रिया

BY- Manisha Sharma

 

कम समय और कम निवेश में खुद का बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो ऐसे में आप पशु चारा बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

 

 इसमें आप मक्के का भूसा, गेहूं की भूसी, अनाज, केक, घास आदि जैसे कृषि अवशेषों का इस्तेमाल करके भी पशु चारा बना सकते हैं.

किन चीजों से बना सकते हैं पशुचारा

 

छोटे स्तर पर के बिजनेस  शुरूकरने पर किसी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए जरूरी नियमों का पालन करना होगा व लाइसेंस भी लेना पड़ेगा.

 

पशुचारा बनाने वाले फार्म का नाम चुनकर शॉपिंग एक्ट में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

पशुचारा बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन

 

सरकार को टैक्स देने के लिए GST Registration भी करवाना होगा.
 अपने व्यवसाय को MSME Industry आधार द्वारा रजिस्टर करवाना होगा.

 

इसके लिए एफएसएसएआई (FSSAI) से फूड लाइसेंस लेना होगा.
इसके अलावा आपको पशुपालन विभाग से भी लाइसेंस बनवाना होगा.

पशुचारा बिजनेस के लिए लाइसेंस

 

पशुचारा बनाने के लिए मशीनों का पर्यावरण विभाग से NOC लेना. 
ISI मानक के अनुरूप BIS Certification भी जरूरत .

पशुचारा बिजनेस के लिए सर्टिफिकेट

 

अगर अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं तो आप करीब 50 से 60 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते हैं और बड़े स्तर पर मशीनरी लगाते हैं तो आप प्रति माह लाखों का व्यापार कर सकते हैं.

पशुचारा व्यवसाय में लाभ की संभावनाएं

 

ऐसी ही बिजनेस लाइसेंस सम्बंधित जानकारियां पाने के लिए जुड़ें रहे कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ

Read More