नकली और असली खाद की पहचान कैसे करें? 

BY - Manisha Sharma

आजकल बड़े पैमाने पर नकली खाद का धंधा चल रहा है. इस कारण कई कंपनियों पर छापे भी मारे जा चुके हैं. 

कई मामलों में देखा गया है कि असली खाद की बोरी में भी नकली खाद निकल रही है. 

Credit: Social Media

ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप असली और नकली खाद की पहचान कैसे करें? 

असली उर्वरक के पैकिंग बैग पर निशान स्पष्ट और साफ होते हैं और बुनियादी जानकारी एकदम सही दी जाती है.

Credit: Social Media

उर्वरक पैकेजिंग बैग सील के साथ ठोस तरह से बंद होता है और सावधानीपूर्वक पैक किया जाता है.

Credit: Social Media

असली उर्वरकों के अपने मानक आकार और रंग होते हैं.

Credit: Social Media

पानी में घुली खाद की स्थिति के अनुसार असली और नकली उर्वरक में अंतर किया जा सकता है. असली फ़र्टिलाइज़र पानी में आराम से घुल जाता है. 

जब आप बाजार में खाद खरीदने जाएं, तो इन बुनियादी अंतरों का ध्यान रखें. 

Credit: Social Media

Read More