एक नहीं बल्कि कई प्रकार के होते हैं Money Plant

By Nisha Thapa

मार्बल प्रिंस मनी प्लांट

इसकी पत्तियों के किनारों पर सफेद-क्रीम कलर का पैच देखने को मिल सकता है.

ग्रीन हार्ट लीफ

इस प्लांट की पत्तियां दिल के आकार की होती हैं.

गोल्डन मनी प्लांट

इसकी पत्तियां हरे रंग की होती हैं, जिसमें पीले-सफेद रंग के धब्बे होते हैं.

लेमन लाइम मनी प्लांट

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है लेमन लाइम, इसकी पत्तियां पीले-धानी रंग के चमकदार शेड की होती हैं.

मार्बल क्वीन मनी प्लांट

मार्बल क्वीन मनी प्लांट की पत्तियों के रंग में सफेद-क्रीम कलर के पैर्टन को देखा जा सकता है.

सिल्वर मनी प्लांट

इस मनी प्लांट की पत्तियां छूने में बेहद मुलायम होती हैं. पत्तियों का रंग गहरा हरा होता है जिसमें सिल्वर सफेद रंग के स्पॉट पैच देखने को मिलते हैं.

मंजुला मनी प्लांट

मंजुला मनी प्लांट की पत्तियों में गहरा हरा और सफेद-क्रीम कलर के पैच देखे जा सकते हैं.

हवाईयन पोथोस मनी प्लांट

इसके पत्तों का आकार 6 इंच से लेकर 1.5 फुट के बीच का हो सकता है, जिस वजह से इसकी पत्तियां काफी बड़ी होती हैं.

Learn More