घर पर दूध उत्पादों का देसी बिजनेस, कम निवेश में ज्यादा मुनाफा

BY Manisha Sharma

अगर आपके पास पशु हैं तो ऐसे में आप घर में दूध से देसी उत्पाद बनाने का काम शुरू कर सकते हैं जो आपको कम समय और कम निवेश में ज्यादा फायदा देंगे.

देसी दूध बेचने का काम

आप घर के शुद्ध दूध को अपने आस-पड़ोस या फिर दूध कंपनियों को बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा पा सकते हैं

देसी दही बनाने का काम

• दूध को गाढ़ा होने तक बॉईल करें.
     • फिर थोड़ा सा दही डालें और ब्लेंड करें.
      • फिर इसे रात भर गर्म जगह पर रख दें.

देसी पनीर बनाने का काम

दूध को बॉईल करें.
फिर नींबू डालकर दूध को फाड़ें.
छन्नी या रुमाल की मदद से पनीर और पानी को अलग कर दें.

देसी लस्सी बनाने का काम व विधि 

दही को काफी देर तक अच्छे से फेंटे
फिर स्वाद के अनुसार मीठी व नमकीन लस्सी बना सकते हैं

देसी घी बनाने का काम व विधि

पैन में मक्खन डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
हल्की आँच पर हिलाते हुए और किनारों को खुरचते हुए 20 मिनट तक पकाएं.
जब तरल पदार्थ दिखने लगे तो उसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें.

देसी खोया बनाने का काम व विधि


दूध को मध्यम आंच पर बॉईल करें. जब तक दूध हलवे की तरह गाढ़ा न हो जाए. फिर किसी कांच के कंटेनर में डाल लें. 

दूध से आप क्रीम, कुल्फी, खीर, बर्फी, मक्खन, स्मूथी आदि कई तरह के उत्पाद बनाकर बाजार में बेच सकते हैं.

Read More