रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त और भद्राकाल 

इस बार 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा

BY- Lokesh Nirwal

शुभ मुर्हत

9 बजकर 3 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है. अगले दिन सुबह 7 बजे तक राखी बांधी जाएगी.

धार्मिक मान्यता के अनुसार, भद्र समय में राखी नहीं बांधी जाती है. रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह 10:58 से रात 9:01 बजे तक रहेगा. 

शुभ मुर्हत

पूजा थाली

रक्षाबंधन की पूजा की थाली बहनें अपने भाई के लिए सजाती हैं. थाली में रोली, हल्दी, चावल, दीपक, मिठाई और फूल आदि सामग्री शामिल होती है. 

रक्षाबंधन कब शुरू हुई

रक्षाबंधन को लेकर श्री कृष्ण और द्रोपदी की प्रसिद्ध कहानी है. जब श्री कृष्ण को शिशुपाल के वध के दौरान उंगली में चोट लग जाती है. यह देखकर द्रोपदी ने साड़ी फाड़कर पट्टी बांधती हैं. 

इस तरह के बांधे राखी

भाई की कलाई पर नई राखी को ही बांधना चाहिए.
राखी टूटी या टेढ़ी मेढ़ी नहीं होनी चाहिए. अशुभ चिन्ह वाली राखी को नहीं बांधना चाहिए.
भगवान की फोटो वाली राखी भी नहीं बांधनी चाहिए. 

भाई को कभी भी खाली हाथ यानी कि बहन को कुछ दिए बिना राखी नहीं बंधवानी चाहिए.

ऐसी ही मजेदार खबरें पाने के लिए इस लिंक पर क्लिंक करें

Read More