BY-Lokesh Nirwal

3 दिन नहीं अब 9 घंटे में होगी अमरनाथ यात्रा

5300 करोड़ की लागत से बन रही 110KM लंबी सड़क

यह सड़क शिवनाग से पंचतरणी तक बनेगी,जो 10.8KM लंबी सुरंग है.

केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल की अमरनाथ गुफा तक सड़क बनाने वाले प्रस्ताव पर मोहर लगा दी है.

अभी यात्रा में 3 दिन का समय लगता है. सड़क बनने के बाद 8-9 घंटे का समय लगेगा. 

खन्नावल से पंचतरणी तक 110KM की यह सड़क होगी. इसके बाद अमरनाथ गुफा तक पैदल मार्ग बनेगा. 

खन्नाबल से चंदनबाडी तक 73 किमी 4 लेन सड़क जिसकी लागत 1800 करोड़ रुपए है. इसके आगे चंदनबाडी से बालटाल तक 37 किमी, 2 लेन की सड़क 3500 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी. 

भक्तों की सुरक्षा के लिए पैदल मार्ग के दोनों तरफ barricades लगाएं जाएंगे. 

5300 करोड़ की इस परियोजना का मार्ग पूरा होने के बाद श्रृदालुओं को फिस्लन, भूस्थलन आदि चुनौतियों से नहीं जुझना पड़ेगा.

Read More