अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक जल्द निपटाएं अपने जरूरी काम

By- Manisha Sharma

इसमें रविवार व अगस्त महीने में आने वाले त्योहारों की छुट्टी भी शामिल है. इसलिए बैंक से जुड़े कामों में देरी से बचने के लिए अपना शेड्यूल पहले ही तय कर लें.

रविवार की छुट्टी

6,13, 20, 27 अगस्त को देशभर में रविवार की छुट्टी रहेगी

सोमवार की छुट्टी

28 अगस्त को ओणम, जो कि केरल का प्रसिद्ध त्योहार है. इसलिए ज्यादातर राज्यों में बैंक की छुट्टी रहेगी. 

मंगलवार की छुट्टी

8 अगस्त को तेंदोंग लो रम फात-सिक्किम में बैंक बंद रहेगा और 15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी.

बुधवार की छुट्टी

16 अगस्त को पारसी नव वर्ष (शहंशाही) महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे और 30 अगस्त को  रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार है इसलिए देशभर में छुट्टी रहेगी.

गुरुवार की छुट्टी

31 अगस्त को श्री नारायलण गुरु जयंती, पंग-लबसोल त्योहार है इसलिए इस दिन देशभर के लगभग सभी बैंक बंद रहेंगे.

शुक्रवार की छुट्टी

18 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिथि है इसलिए असम के सभी बैंक बंद रहेंगे.

शनिवार की छुट्टी

12 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार/ Second Saturday और 26 अगस्त को चौथे शनिवार की छुट्टी है