बीज और जड़ से नहीं बल्कि पत्ते से उगाते हैं ये 5 पौधे

By - Priyambada Yadav
Credit Pinterest Credit Pinterest

औषधीय तत्वों से भरपूर एलोवेरा लगाने के लिए एलोवेरा की पत्ती को काट कर कुछ देर सूखने के बाद गमले में पॉटिंग मिक्स कर कटिंग वाला हिस्सा लगा दें

एलोवेरा

Credit Pinterest

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट लगाने के लिए सबसे पहले आप स्नेक प्लांट का एक बड़ा से पत्ते को एक या दो भाग में काट गमले में पॉटिंग मिक्स कर पत्ते के निचले हिस्से को गमले में लगा दें

Credit Pinterest

 जेड प्लांट को घर पर लगाने के लिए आप जेड प्लांट की पत्ती को काट के एक दिन सूखने के बाद एक चौड़े गमले में थोड़े से पत्थर के साथ पॉटिंग मिक्स कर लगा सकते हैं

जेड प्लांट

Credit Pinterest

रबर प्लांट शो प्लांट होने के साथ-साथ एयर प्यूरिफायर का भी काम करता है. इसलिए इस पौधे को लगाने के लिए आप गमले में मिट्टी भर कर रबर की पत्ती को गमले में लगा सकते हैं

रबर प्लांट

Credit Pinterest

मोगरा एक सफेद खुशबूदार फूल हैं. जिसे आप एक मीडियम साइज के गमले में पुराने मोगरे के पौधे से एक कटिंग कर लगा सकते हैं. जो एक महीने बाद नए पौधे में विकसित हो जाएगा

मोगरा प्लांट

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव