औषधीय तत्वों से भरपूर एलोवेरा लगाने के लिए एलोवेरा की पत्ती को काट कर
कुछ देर सूखने के बाद गमले में पॉटिंग मिक्स कर कटिंग वाला हिस्सा लगा दें
स्नेक प्लांट लगाने के लिए सबसे पहले आप स्नेक प्लांट का एक बड़ा से पत्ते
को एक या दो भाग में काट गमले में पॉटिंग मिक्स कर पत्ते के निचले हिस्से को गमले में लगा दें
जेड प्लांट को घर पर लगाने के लिए आप जेड प्लांट की पत्ती को काट के
एक दिन सूखने के बाद एक चौड़े गमले में थोड़े से पत्थर के साथ पॉटिंग मिक्स कर लगा सकते हैं
रबर प्लांट शो प्लांट होने के साथ-साथ एयर प्यूरिफायर का भी काम करता है.
इसलिए इस पौधे को लगाने के लिए आप गमले में मिट्टी भर कर रबर की पत्ती को गमले में लगा सकते हैं
मोगरा एक सफेद खुशबूदार फूल हैं. जिसे आप एक मीडियम साइज के गमले में
पुराने मोगरे के पौधे से एक कटिंग कर लगा सकते हैं. जो एक महीने बाद नए पौधे में विकसित हो
जाएगा