मनी प्लांट के अलावा पुदीना एक ऐसे पौधा है. जिसे बड़े ही आसानी से आप बिना मिट्टी के सिर्फ पानी में उगा सकते है
पुदीना को सिर्फ पानी में उगाने के लिए सबसे पहले आप किसी खाली प्लास्टिक के डिब्बे के ढक्कन में किसी नुकीली चीज की मदद से कई सारे छेद कर लें
ढक्कन में छेद करने के बाद अब आप, पुदीना की कटिंग के नीचे की तरफ से सभी पत्तों को हटा रूटिंग हॉर्मोन पाउडर लगाए
कटिंग पर पाउडर लगाने के बाद आप ढक्कन में किए गए छेद में से एक-एक कर के सभी कटिंग्स को लगा जार में पानी भर के इस ढक्कन को जार पर लगा दें
कटिंग लगाने के बाद आप हर तीन से चार दिन में जार के पानी में NPK मिलाकर पानी बदलते रहे. साथ ही, इस जार को ऐसी जगह रखें, जहाँ छांव हो और सीधी धूप न पड़ती हो
ऐसा करने के लगभग 10 दिनों के बाद ही आपकी कटिंग्स बढ़ने लगेंगी. लेकिन ध्यान दें, पानी में पुदीना उगाने के लिए हमेशा तापमान 30 डिग्री से कम होना चाहिए