grow mint in water
Author-Priyambada Yadav

इस विधि से एक गिलास पानी में उगाएं पुदीना 

android-chrome-192x192-ms-wvbtmelzxq.png
grow mint in water

मनी प्लांट के अलावा पुदीना एक ऐसे पौधा है. जिसे बड़े ही आसानी से आप बिना मिट्टी के सिर्फ पानी में उगा सकते है

android-chrome-192x192-ms-wvbtmelzxq.png
Credit Pinterest
grow mint in water

 पुदीना को सिर्फ पानी में उगाने के लिए सबसे पहले आप किसी खाली प्लास्टिक के डिब्बे के ढक्कन में किसी नुकीली चीज की मदद से कई सारे छेद कर लें

android-chrome-192x192-ms-wvbtmelzxq.png
Credit Pinterest
grow mint in water

ढक्कन में छेद करने के बाद अब आप, पुदीना की कटिंग के नीचे की तरफ से सभी पत्तों को हटा रूटिंग हॉर्मोन पाउडर लगाए

Credit Pinterest

कटिंग पर पाउडर लगाने के बाद आप ढक्कन में किए गए छेद में से एक-एक कर के सभी कटिंग्स को लगा जार में पानी भर के इस ढक्कन को जार पर लगा दें

Credit Pinterest

कटिंग लगाने के बाद आप हर तीन से चार दिन में जार के पानी में NPK मिलाकर पानी बदलते रहे. साथ ही, इस जार को ऐसी जगह रखें, जहाँ छांव हो और सीधी धूप न पड़ती हो

Credit Pinterest

ऐसा करने के लगभग 10 दिनों के बाद ही आपकी कटिंग्स बढ़ने लगेंगी. लेकिन ध्यान दें, पानी में पुदीना उगाने के लिए हमेशा तापमान 30 डिग्री से कम होना चाहिए

Credit Pinterest Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव