Author-Priyambada Yadav

200 साल पुरानी खेती की यह तकनीक किसानों के लिए है वरदान

Pic Credit-Pinterest

बारिश के ज्यादा या कम होने का सबसे ज्यादा असर खेती पर पड़ता है. जिसे किसानों के लिए रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो जाती है

Pic Credit-Pinterest

बाढ़ आने पर किसानों को कैसे खेती करनी चाहिए. यह हमारे पड़ोसी  देश से सिखना चाहिए, क्योंकि समुद्र के नजदीक होने के कारण बांग्लादेश में आए दिन बाढ़ जैसी संभावनाएं रहती है 

Pic Credit-Pinterest

बांग्लादेश के किसान बाढ़ जैसी परिस्थिती में 200 साल पुरानी खेती की तकनीक का इस्तेमाल कर अच्छी कमाई कर रहे हैं

Pic Credit-Pinterest

पहले किसान पानी पर खेती बाढ़ जैसे हालात में करते थे, लेकिन अब ज्यादा समय तक खेतों में पानी भरने के कारण इस तरह खेती करना किसानों की मजबूरी बन गया है

Pic Credit-Pinterest

200 साल पुरानी इस तकनीक में जाल का इस्तेमाल कर फ्लोटिंग स्ट्रक्चर से खेती होती है. जिसे फल और सब्जियां पानी के ऊपर उगाती हैं. यह तकनीक देखने में कुछ-कुछ हाइड्रोपॉनिक खेती की तरह ही है

Pic Credit-Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest