बारिश के ज्यादा या कम होने का सबसे ज्यादा असर खेती पर पड़ता है. जिसे
किसानों के लिए रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो जाती है
बाढ़ आने पर किसानों को कैसे खेती करनी चाहिए. यह हमारे पड़ोसी देश
से सिखना चाहिए, क्योंकि समुद्र के नजदीक होने के कारण बांग्लादेश में आए दिन बाढ़ जैसी संभावनाएं
रहती है
बांग्लादेश के किसान बाढ़ जैसी परिस्थिती में 200 साल पुरानी खेती की तकनीक
का इस्तेमाल कर अच्छी कमाई कर रहे हैं
पहले किसान पानी पर खेती बाढ़ जैसे हालात में करते थे, लेकिन अब ज्यादा समय
तक खेतों में पानी भरने के कारण इस तरह खेती करना किसानों की मजबूरी बन गया है
200 साल पुरानी इस तकनीक में जाल का इस्तेमाल कर फ्लोटिंग स्ट्रक्चर से
खेती होती है. जिसे फल और सब्जियां पानी के ऊपर उगाती हैं. यह तकनीक देखने में कुछ-कुछ हाइड्रोपॉनिक
खेती की तरह ही है