जायद और खरीफ सीजन में किसान राजेन्द्र कौनी-1, कंगनी किस्म की खेती कर
अच्छा उत्पादन और मुनाफा दोनो प्राप्त कर सकते हैं.
मोटे अनाज की राजेन्द्र कौनी-1, कंगनी किस्म किसानों के लिए काफी लाभदायक
मानी जाती है, क्योंकि इस किस्म को पक कर तैयार होने में लगभग 80 दिनों का समय लगता है.
मोटे अनाज की खेती करने के लिए सही जल निकासी वाली मिट्टी और हल्की दोमट
मिट्टी को उपयुक्त माना जाता है.
किसानों को मोटे अनाज की अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए इसकी बुवाई
सीडड्रिल या हल के पीछे एक कतार में बीज गिराकर करनी चाहिए.
मोटे अनाज की इस किस्म के लिए जैविक और रासायनिक दोनों प्रकार की खाद
उपयुक्त मानी जाती है.
मोटे अनाज की इस किस्म के बीजों की बुवाई करने के 20 दिन बाद हल या
हैरो की मदद से निराई-गुड़ाई कर सकते हैं.