नई फसल बोने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

By : Priyambada Yadav

गेहूं की कटाई के बाद नई फसल बोने से पहले मिट्टी की जांच जरुर करनी करनी चाहिए. जिसे आपको बेहतर उत्पादन मिल सके 

मिट्टी की जांच

Credit Pinterest

नई फसल की बुवाई करते समय हमेशा अच्छे  किस्म के बीजों का चुनाव करें 

बीज का चुनाव

Credit Pinterest

नई फसल के पौधों को बीमारियों एवं कीटों से मुक्त रखने के लिए बुवाई से पहले बीज उपचार करें

बीज उपचार

Credit Pinterest

 खेतों में उपज बढ़ाने के लिए, नई फसल बोने से पहले आपको खेतों में कम्पोस्ट, उर्वरक और गोबर की खाद का उपयोग करना चाहिए

खाद 

अच्ची उपज के लिए आपको अपने स्थानीय मौसम और वहां की जलवायु के अनुसार सही समय पर बुआई करनी चाहिए

बुआई का सही समय

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव