असली यूरिया देखने में सफेद चमकदार, सभी दाने सामान आकार और पानी में डालने
के बाद पूरी तरह धुल जाने वाले होते हैं. इसके अलावा इनको गर्म तवे पर रखने से ये पिघल जाते है, और
तेज आंच पर इनका कोई अवशेष नहीं बचता
असली डी.ए.पी. के कुछ दानों को चूने के साथ मिलाकर तम्बाकू की तरह
मलने पर तेज गन्ध निकलती है. इसके अलावा यह देखने में सख्त दानेदार भूरा काला बादामी रंग के होने के
साथ-साथ नाखून से आसानी से नहीं छूटने वाले होते है
असली सुपर फास्फेट सख्त दाने वाले भूरा काला बादामी रंग में नाखूनों से
आसानी से नही टूटने वाले होते है. इसके अलावा इनके दाने दार उर्वरक को यदि गरम किया जाए तो ये फूलते
नही है
डी.ए.पी. के घोल मे असली जिंक सल्फेट के घोल को मिलाने पर थक्केदार
घना अवक्षेप बन जाता है
असली पोटाश की सफेद कड़ाका इसकी पहचान होती है. इसके अलावा पोटाश के दानों
को गर्म करने पर ये आपस में नहीं चिपकते हैं और पानी में घोलने पर इनका लाल भाग पानी पर तैरने लगता
है