Author-Priyambada Yadav

इस तकनीक से अब हवा में करें आलू की खेती

Pic Credit-Pinterest

एरोपोनिक फार्मिंग किसानों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है. किसान इस विधि से खेती कर 10 गुना ज्यादा आलू की पैदावार प्राप्त कर सकते हैं

एरोपोनिक तकनीक एक ऐसी विधि है, जिसके लिए किसानों को मिट्टी और जमीन की ज़रूरत नहीं होती है 

Pic Credit-Pinterest

एरोपोनिक तकनीक से आलू की खेती करने के लिए सबसे पहले नर्सरी में आलू के पौधे को तैयार किया जाता है और इसके बाद पौधो की रोपाई एरोपोनिक यूनिट में की जाती है

एरोपोनिक विधि से खेती करना बेहद लाभदायक हो सकता है, क्योंकि इससे किसान कम लागत और कम जगह में खेती कर आलू की अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. 

शुरुआत में एरोपोनिक सिस्टम लगाने में अधिक खर्च आता है, लेकिन इसके लगने के बाद किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं.एरोपोनिक फार्मिंग आधुनिक और वैज्ञानिक दोनों तरीको से की जा सकती है.

Pic Credit-Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest