भारत के 5 सबसे फेमस आम

By -Priyambada Yadav

सिंधुरा आम को लोग हनी मैंगो के नाम से भी जानते है. आम कि यह किस्म आकार में लम्बा और इसकी त्वचा हरे-लाल रंग की होती है. इसके अलावा यह स्वाद में अत्यधिक मिठा होता है. 

सिंधुरा आम

Pic Credit-Pinterest

महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में विशेष रुप से पाया जाने वाला हापुस आम अपने स्वाद कि वजह से काफी ज्यादा डिमांड में बना रहता है. क्योंकि आम के इस किस्म का छिलका भगवा रंग का होता है और इसके गुद्दे बिना फाइबर के होते हैं. 

हापुस आम

Pic Credit-Pinterest

बंगीनापल्ली आम खास कर आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले के बनगनपल्ले में पैदा होता है. जो देखने में आम आमों के तुलना में काफी बड़ा होता है. इस आम की लंबाई करीब 14 सेमी होते है, ये हल्के पीले रंग का होता है.

बंगीनापल्ली

Pic Credit-Pinterest

चौसा आम वैसे तो खास कर बिहार से तालुक रखता है. लेकिन बिहार के साथ-साथ आम कि यह किस्म उत्तर प्रदेश के हरदोई में इसकी पैदावार सबसे ज्यादा होती है. आम के इस किस्म का रंग सुर्ख पीला और स्वाद में मीठा होता है.

चौसा

Pic Credit-Pinterest

आम कि यह किस्म जब छोटे होती है, तब यह देखने में पूरी तरह से तोते के रुप में नजर आती हैं. जिस वजह से इनका नाम तोतापुरी रखा गया है. आम की यह किस्म मुख्य तौर पर दक्षिण भारत यानी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सबसे ज्यादा पैदा होता है.

तोतापुरी

Pic Credit-Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Pic Credit-Pinterest