सिंधुरा आम को लोग हनी मैंगो के नाम से भी जानते है. आम कि यह किस्म आकार
में लम्बा और इसकी त्वचा हरे-लाल रंग की होती है. इसके अलावा यह स्वाद में अत्यधिक मिठा होता
है.
महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में विशेष रुप से पाया जाने वाला हापुस आम अपने
स्वाद कि वजह से काफी ज्यादा डिमांड में बना रहता है. क्योंकि आम के इस किस्म का छिलका भगवा रंग का
होता है और इसके गुद्दे बिना फाइबर के होते हैं.
बंगीनापल्ली आम खास कर आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले के बनगनपल्ले में पैदा
होता है. जो देखने में आम आमों के तुलना में काफी बड़ा होता है. इस आम की लंबाई करीब 14 सेमी होते
है, ये हल्के पीले रंग का होता है.
चौसा आम वैसे तो खास कर बिहार से तालुक रखता है. लेकिन बिहार के साथ-साथ आम
कि यह किस्म उत्तर प्रदेश के हरदोई में इसकी पैदावार सबसे ज्यादा होती है. आम के इस किस्म का रंग
सुर्ख पीला और स्वाद में मीठा होता है.
आम कि यह किस्म जब छोटे होती है, तब यह देखने में पूरी तरह से तोते के रुप
में नजर आती हैं. जिस वजह से इनका नाम तोतापुरी रखा गया है. आम की यह किस्म मुख्य तौर पर दक्षिण
भारत यानी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सबसे ज्यादा पैदा होता है.