विदेशों में भी हैं इन आमों की डिमांड 

By -Priyambada Yadav

गुजरात के वलसाड के वाडी में पाया जाने वाला हापुस यानी अल्फांसो आम को आमों का राजा कहा जाता है. क्योंकि इसकी डिमांड विदेशों में भी होती है. जिस वजह से यह बाजार में 1200 से 1500 रुपये किलो बिकता है

अल्फांसो 

लंगड़ा आम देखने में अंडाकार नीचे से हल्का नुकीला और पकने के बाद भी हरे रंग का होता है. लंगड़ा आम अपने टेस्ट की वजह से देशभर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. जिस वजह से यह 100 से 200 रुपये किलो बिकता है

लंगड़ा 

चौसा आम की उत्‍पत्‍त‍ि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हुई थी. यह आम खाने में काफी स्वादिष्ट और पीले रंग का होता है. बाजार में यह 100 से 150 रुपए किलो बिकता है

चौसा 

दशहरी आम की उत्पत्ति लखनऊ के पास दशहरी गांव से हुई और इसी कारण इसका नाम दशहरी रख दिया गया. पूरे देश में दशहरी आम बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है.जिस वजह से यह 100 से 200 रुपये किलो बिकता है

दशहरी 

हिमसागर आम को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सबसे ज्यादा पंसद किया जाता है. यह आम हरे रंग का होता है और इसका पल्प पीला होता है. बाजार में यह 200 से 350 रुपए किलो बिकता है

हिमसागर 

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव