जानें किन फसलों से बनता है इथेनॉल, पेट्रोल के जगह पर होता है यूज

By : Priyambada Yadav

इथेनॉल एक जैव ईधन है जिसका उत्पादन गेंहूं, आलू, गन्ना जैसे कृषि उत्पादों से होता है. लेकिन भारत में इथेनॉल का सबसे ज्यादा उत्पादन गन्ने के शीरे से होता है

इथेनॉल 

भारत दुनिया के सबसे बड़े गन्ना उत्पादक देशों में से एक है. लिहाजा देश में इथेनॉल की भरपूर मात्रा हासिल की जा सकती है. जिस वजह से इथेनॉल पेट्रोल की तुलना में सस्ता होगा

गन्ना 

Credit Pinterest

अभी पेट्रोल बाहर से आता है और इसके दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दामों पर तय किए जाते हैं, जिस वजह से अक्सर इसके दामों में उछाल होता रहता है

पेट्रोल 

इथेनॉल चलित वाहनों से प्रदूषण भी कम होता है. क्योंकि यह पेट्रोल और डीजल की तुलना में यह 20% कम हाइड्रोकार्बन और कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन करता है

प्रदूषण 

भारत में 100 प्रतिशत एथेनॉल-ईंधन से चलने वाली टोयोटा की इनोवा कार 29 अगस्त 2023 को सड़क पर उतर चुकी है

वाहन

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव