घमौरियों से राहत दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे

By : Priyambada Yadav

अगर आप घमौरियों की वजह से होने वाले जलन और खुजली से परेशान हैं, और इस समस्या से राहत पाना चाहते हैं. तो आपको अपने नहाने के पानी में कुछ नीम की पत्तियों को मिलाकर नहाना चाहिए 

नीम

Credit Pinterest

एंटीबैक्टीरियल और कूलिंग गुणों से भरपूर चंदन पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर घमौरी वाले हिस्सों पर लगाने से चंदन में मौजूद कूलिंग इफेक्ट स्किन को ठंडक प्रदान कर खुजली और जलन से राहत देता है

चंदन

Credit Pinterest

 चेहरे की चमक बढ़ाने के अलावा आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए भी कर सकते हैं. क्योंकि घमौरी वाले हिस्से पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है. जिससे जलन और खुजली नहीं होती 

मुल्तानी मिट्टी

Credit Pinterest

घमौरियों की वजह से होने वाली तेज जलन और खुजली से तुरंत आराम पाने के लिए आप आइस क्यूब्स को सूती कपड़े में लपेट कर घमौरियों वाली जगह पर हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं

आइस क्यूब 

घमौरियों से राहत पाने के लिए आप खीरे को छील कर पतले-पतले  स्लाइस में काट कुछ देर के लिए फ्रिज में रख इस्तेमाल कर सकते हैं 

खीरा

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव