देश के किसानों का पपीता की खेती तरफ काफी रुझान बढ़ा है. क्योंकि पपीता की
नई किस्म की खेती करके किसान कम समय में लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं
पपीता भारत में व्यावसायिक रूप से उगाई जाने वाली महत्वपूर्ण फसलों में से
एक है. क्योंकि विश्व के कुल पपीता उत्पादन में भारत का 46% हिस्सा है, जिस वजह से भारत दुनिया का
सबसे बड़ा पपीता उत्पादक देश है
पपीता की खेती से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए किसान इसकी नई रेड लेडी किस्म
की खेती कर सकते हैं. क्योंकि रोपाई के लगभग 6 महीने बाद रेड लेडी पपीता किस्म के पौधे पर फल आना
शुरू हो जाते हैं
इस समय पपीते की रेड लेडी किस्म की खेती करके किसान लाखों का मुनाफा कमा
रहे हैं. क्योंकि इसके एक पौधा से लगभग आप 1 क्विंटल यानी 100 किलोग्राम तक पपीते की उपज प्राप्त
होती है
भारतीय मार्केट में पपीते की सालभर डिमांड रहती है. क्योंकि पपीता का
इस्तेमाल दवा, कपड़ा, कागज, सीवेज,जैम, जेली और मुरब्बा जैसे कई प्रोडक्ट में किया जाता है