दिवाली पर न करें ये गलतियां, वरना लक्ष्मी जी नहीं आएंगी घर
BY- Lokesh Nirwal
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश जी की पूजा की जाती
है.
मान्यता है कि दिवाली के दिन लोगों के घरों में मां लक्ष्मी का वास होता
है. इसलिए इस दिन आपको कुछ गलतियां करने से बचना है. अन्यथा मां लक्ष्मी नाराज होकर आपके घर से चली
जाएंगी.
दिवाली के दिन शराब का सेवन न करें. क्योंकि इसे मां लक्ष्मी नाराज हो
जाती हैं.
दिवाली के दिन घर में लड़ाई-झगड़े न करें. जितना हो सके इस दिन लोगों से
वाद-विवाद करने से बचें.
दिवाली की शाम को न घर में न सोएं. ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास
होता है.
दिवाली के दिन घर में अंधेरा न रखें. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता
है.
दिवाली की शाम को घर में झाड़ू को न लगाएं. क्योंकि ये मां लक्ष्मी का
प्रतीक मानी जाती है.
दिवाली के दिन घर में लैदर, धारदार चीजें न रखें. ऐसा करने से घर के
पारिवारिक रिश्ते पर बुरा असर पड़ता है.
Read More