Author-Priyambada Yadav

ग्राम पंचायत और ग्राम सभा में क्या अंतर है ?

ग्राम सभा गांव के उन सदस्यों की सभा होती है जो 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के होते हैं. और उनका नाम चुनावी सूची में दर्ज होता है

Credit Pinterest

ग्राम पंचायत ग्राम सभा के कुछ निर्वाचित प्रतिनिधियों की सभा होती है. जिनको पंचायत चुनाव में ग्राम सभा चुनती है

Credit Pinterest

ग्राम पंचायत एक अस्थायी निकाय है क्योंकि इसके सदस्यों का चुनाव हर पांच साल के बाद होता है. जिनको पंच और सरपंच कहा जाता है

Credit Pinterest

ग्राम पंचायत, गांव के विकास को नियंत्रित और प्रबंधित करती है. क्योंकि ग्राम पंचायत, ग्राम सभा के प्रति उत्तरदायी होती है

Credit Pinterest

ग्राम सभा, ग्राम पंचायत की निगरानी करती है और उसे विकास परियोजनाओं के लिए सुझाव देती है. इसके अलावा ग्राम सभा द्वारा लिए गए फ़ैसलों को किसी और निकाय द्वारा रद्द नहीं किया जा सकता

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव