ग्राम सभा गांव के उन सदस्यों की सभा होती है जो 18 साल या उससे ज्यादा
उम्र के होते हैं. और उनका नाम चुनावी सूची में दर्ज होता है
ग्राम पंचायत ग्राम सभा के कुछ निर्वाचित प्रतिनिधियों की सभा होती है.
जिनको पंचायत चुनाव में ग्राम सभा चुनती है
ग्राम पंचायत एक अस्थायी निकाय है क्योंकि इसके सदस्यों का चुनाव हर पांच
साल के बाद होता है. जिनको पंच और सरपंच कहा जाता है
ग्राम पंचायत, गांव के विकास को नियंत्रित और प्रबंधित करती है. क्योंकि
ग्राम पंचायत, ग्राम सभा के प्रति उत्तरदायी होती है
ग्राम सभा, ग्राम पंचायत की निगरानी करती है और उसे विकास परियोजनाओं के
लिए सुझाव देती है. इसके अलावा ग्राम सभा द्वारा लिए गए फ़ैसलों को किसी और निकाय द्वारा रद्द नहीं
किया जा सकता