सावधान! इन 5 मछलियों को खाने से जा सकती है जान

By -Priyambada Yadav

मांगुर मछली को तेजी से बढ़ाने के लिए कई तरह के हार्मोन इंजेक्ट दिए जाते हैं. जिस वजह से इनका सेवन करना स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है. इसलिए हमेशा छोटी मांगुर ही खरीदे

बड़ी मांगुर

Credit Pinterest

मैकेरल फ‍िश में पारा अधिक मात्रा में मौजूद होता है. जिस वह से रोजाना इनका सेवन करने से पारा पेट में जमा होने लगता हैं. जिससे आपको कई तरह की खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं

मैकेरल

Credit Pinterest

टूना मछली में बड़ी मात्रा में हार्मोन और एंटी-बायोटिक्स के इंजेक्शन दिए जाते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते है. इसलिए इनका सेवन नहीं करना चाहिए. खास कर प्रेग्‍नेंट मह‍िलाओं को

टूना

Credit Pinterest

पंकल मछली पानी में पाए जाने वाले औद्योगिक और कृषि अपशिष्टों पर पनपती है. जिस वजह से यह पूरी तरह से दूषित होती है. इसल‍िए भूलकर भी इस मछली का सेवन ना करें

पंकल 

Credit Pinterest

 रिसर्च के अनुसार, फैक्ट्री फर्मिंग के दौरान पंगास मछली में एंटीबायोटिक्स और दूसरे रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है. जिस वजह से इनके सेवन से कैंसर हो सकता है. इसलिए इनका सेवन ना करें 

पंगास 

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव