इस मौसम में ज्यादातर लोग डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं. ऐसे में केमिकल उत्पादों की जगह ये घरेलू उपाय आपकी इस समस्या को काफी हद तक छूमंतर कर देंगे.
चुकंदर के पत्तों को पानी में उबाल कर सिर धोने
से डैंड्रफ से राहत मिलती है.
नारियल के तेल में कपूर मिलाकर अच्छी तरह से
बालों में तथा सिर पर लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा.
नींबू के रस को बालों में लगाएं और थोड़ी देर बाद
सिर धो लें.
पानी में सिरका (Vinegar) मिलाकर सिर को अच्छी
तरह से धोएं. ऐसा हफ्ते में 2 बार तो जरूर करें.
सिर की त्वचा पर अंडा लगाएं, उसे आधा घंटे के लिए
छोड़ दें, फिर सिर को अच्छी तरह धोएं.
मेथी के दाने को रात भर भिगो दें. सुबह इनको
पीसकर इनका पेस्ट सिर की त्वचा पर लगाएं.
एलोवेरा जैल से सिर की अच्छी से मालिश करें और
कुछ देर रखने के बाद सिर धो लें.
दही से सप्ताह में दो बार बालों को धोने से
डैंड्रफ खत्म हो जाता है.