रबी फसलों की कटाई के बाद किसान 90 दिनों में तैयार होने वाली जायद फसलों
की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
गर्मियों के मौसम में बाजार में सब्जियों की मांग बढ़ जाती है. ऐसे में
किसान खाली पड़े खेतों में बैंगन, मिर्च, टमाटर, कद्दू, लौकी और तरबूज, खरबूजा जैसे फलों की खेती कर
अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
मूंग और उड़द ऐसी फसल है जो गर्मियों के मौसम में ही उगाई जाती है.
इस फसल में सब्जियों के मुकाबले कम पानी की जरूरत पड़ती है. यह भी बेहद मुनाफा देने वाली खेती
है
मेंथा एक औषधीय पौधा है जिसका तेल काफी महंगा बिकता है. इसलिए खाली पड़े
खेतों में किसान इसकी खेती कर अच्छी कमाई कर सकते हैं
रबी फसल के बाद किसान तिल की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. क्योंकि
तील एक नकदी फसल होने के साथ-साथ तिल की फसल 75 से 90 दिनों के अंदर तैयार भी होती है