खेतों में आग न जलाएं और न ही किसी को जलाने दें. इसके अलावा यदि कोई खेत
में बीड़ी-सिगरेट पीता है तो उसे ऐसा करने से रोंके
पुराने उपकरणों जैसे ट्रैक्टर या मशीन का उपयोग करने से बचें. क्योंकि
पुराने उपकरणों में स्पार्किंग का खतरा बना रहता है
घर के आंगन में बने चूल्हे में काम हो जाने के बाद आग को अच्छी तरह बुझा
लें. जिसे आग तेज हवा से उड़कर खेतों में न पहुंचे
खेत के पास पानी स्टोर करने की व्यवस्था करें. जिसे खेतों में आग लगने की
स्थिति में आग को जल्द से जल्द बुझाया जा सके
खेतों में ट्रांसफार्मर के आस-पास बुवाई न करें. क्योंकि ट्रांसफार्मर में
स्पार्किंग होने पर खेती में आग लगने का खतरा बना रहता है
आग लगने पर घबराएं नहीं. सबसे पहले इसकी सूचना आस पास के लोगों को
दें, जिससे जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके. और जरूरत पड़ने पर Fire Brigade Number 101
पर कॉल करें